बालोद: जिला मुख्यालय से लगे झलमला के तिराहे पर ट्रक ने छात्रा को कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा तिलांजलि कोर्राम की मौके पर मौत हो गई. छात्रा कन्या शाला की 11वीं की छात्रा थी.
बता दें कि छात्रा अपने दादा-दादी के साथ मोटरसाइकिल से स्कूल से घर जा रही थी. इस दौरान झलमला के तिराहा चौक को पार करने के समय तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साइकिल पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गए. और छात्रा का सिर ट्रक के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.