बालोद : गुरुर थाना क्षेत्र से मासूम बालिकाओं को अगवा करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है. आरोपी चिरचारी गांव से बालिकाओं को अपनी बाइक में बिठाकर ले जा रहा था. बच्चियों को रोता देखकर लोगों ने उसका पीछा किया.
आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा : घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर कन्नेवाड़ा पेट्रोल पंप पर ग्रामीणों ने आरोपी को रोका. आरोपी ने अपना नाम सिर्राभाटा निवासी अरविंद नेताम बताया. आरोपी को रोकने के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. लोगों ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
''एफआईआर करने के निर्देश दिए गए हैं. आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं. कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. भले ही वह युवक लड़कियों को ले जा रहा था लेकिन पहले उन्हें पुलिस को इसकी सूचना देनी थी. उन्होंने मामले का निर्णय खुद ही कर लिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है. आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.'' -डॉ जितेंद्र कुमार यादव,पुलिस अधीक्षक
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें... |