रायपुर/ बालोद: बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देखते हुए प्रत्येक नगरीय निकायों में छठ घाट तो होता है. लेकिन एक भोजली घाट निर्माण होना चाहिए." नपा अध्यक्ष के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया सहित अधिकारीगणों ने भी तालियाों से पालिका अध्यक्ष का अभिवादन किया.
"महतारी सम्मान कक्ष का हो निर्माण":बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने मुख्यमंत्री से मांग रखा की "नगरपालिका क्षेत्रों में जो तालाब बने होते हैं. वहां पर अक्सर महिलाएं आते जाते स्तनपान के लिए जगह खोजती है. उन्हें काफी दिक्कतें होती है. छोटे मासूम बच्चे भी रहते हैं. गोद में खेलने वाले बच्चे रहते हैं. इसलिए प्रत्येक तालाबों में महतारी सम्मान कक्ष का भी निर्माण होना चाहिए. मुक्तिधाम काफी दूर होता हैं और ऐसे में आने जाने में दिक्कत होती है. सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में ये दिक्कत होती है. इसलिए स्वर्ग रथ की भी प्रत्येक नगरपालिका में व्यवस्था होनी चाहिए"
Gaurav Samagam 2023: बालोद नगर पालिका अध्यक्ष ने की भोजली घाट की मांग, सीएम से महतारी सम्मान कक्ष बनवाने की अपील !
राजधानी रायपुर में आयोजित गौरव समागम 2023 में बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने प्रदेश के हर नगर पालिका और नगर पंचायत में भोजली घाट की मांग रखी. उनकी इस बात को सुन कर पूरा हाल तालियों से गूंज उठा.
"पहले बोलना पड़ता था अब सब हो जाता है":इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने पूर्व की सरकार पर तंज कसा. उन्होंने वर्तमान सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि "पहले यह बोलना पड़ता था कि संपत्ति कर जो बढ़ाएं हैं उसे कम कर दीजिए. नल कर जो बढ़ाएं उसे कम कर दीजिए, सहित अन्य करों के विषय में प्रदेश सरकार को लगातार बोलना पड़ता था. मंत्रियों को बोलना पड़ता था. परंतु आज हमारी सरकार में बैठे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री और नगरी निकाय मंत्री इन सब बढ़े हुए कार्यों को खुद ही कम कर रहे हैं. यह नगरपालिका और वहां रहने वाले लोगों के लिए काफी सहूलियत का विषय है."
यह भी पढ़ें: minister ts singhdeo drives car in balod: बालोद में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद चलाई कार, मंत्री और विधायक थे साथ
नए नगर पालिका की सौगात:सभी नगरी निकाय के जनप्रतिनिधियों की ओर से विकास चोपड़ा ने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न मांगों को मानते हुए 5 करोड रुपए सभी नगर पालिकाओं को और 3 करोड रुपए सभी नगर पंचायतों को देने की घोषणा की. साथ ही नगर पालिका बालोद के लिए नवीन पालिका कार्यालय की भी जल्द स्वीकृति देने की बात कही.