बालोद: जिले में एक बार शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 170 हो गई है. जिले में चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में डर है. चार मरीज मिलने के बाद जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. 4 नए मरीज मिलने के साथ ही एक और तहसील कोरोना की चपेट में है. जिले में डौंडी लोहारा, गुंडरदेही और बालों ऐसी जगह हैं, जहां मरीज अब तक मिल चुके. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्स में भर्ती करवाया है.
बताया जा रहा है पॉजिटिव मरीज डौंडीलोहारा विकासखंड के जेवर तला, गुंडरदेही विकासखंड के कजराबांधा और कलंगपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. सभी मरीज स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. कुछ दिन पहले ये चारों मुंबई से वापस लौटे थे. नए 4 संक्रमित मरीजों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. चोरों महाराष्ट्र से वापस आए थे. जिन्हें प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शाम को इन मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब जिले में कंटेंटमेंट जॉन बढ़ाए जा सकते हैं.