छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA UPDATE : बालोद मिले चार नए कोरोना मरीज, मुंबई से लौटे थे सभी - 4 नए कोरोना मरीज

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं जिले में एक बार फिर चार नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. यह सभी कुछ दिन पहले मुंबई से आए थे. इसके साथ ही जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है.

Four more patients confirmed n baload they returned from Mumbai
चार और मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : May 22, 2020, 11:53 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:57 AM IST

बालोद: जिले में एक बार शुक्रवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 170 हो गई है. जिले में चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में डर है. चार मरीज मिलने के बाद जिले के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. 4 नए मरीज मिलने के साथ ही एक और तहसील कोरोना की चपेट में है. जिले में डौंडी लोहारा, गुंडरदेही और बालों ऐसी जगह हैं, जहां मरीज अब तक मिल चुके. कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्स में भर्ती करवाया है.

बताया जा रहा है पॉजिटिव मरीज डौंडीलोहारा विकासखंड के जेवर तला, गुंडरदेही विकासखंड के कजराबांधा और कलंगपुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. सभी मरीज स्कूल में क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. कुछ दिन पहले ये चारों मुंबई से वापस लौटे थे. नए 4 संक्रमित मरीजों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. चोरों महाराष्ट्र से वापस आए थे. जिन्हें प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था और सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. शाम को इन मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद अब जिले में कंटेंटमेंट जॉन बढ़ाए जा सकते हैं.

पढ़े: 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' के नाम पर सियासत, बीजेपी ने उठाए सवाल

प्रशासन की ओर से पूरी सतर्कता से जिले में कंटेनमेंट जॉन क्वॉरेंटाइन सेंटर और बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. वहीं प्रदेश की बात करें तो आज दिभर में 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 110 पहुंच गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details