छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'बैनर-पोस्टर लगाकर युवाओं को डरा रहे नक्सली, कांग्रेस सरकार बनने के बाद घटनाएं बढ़ीं'

बालोद में विक्रम उसेंडी ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बस्तर में वामपंथी विचारधारा हावी हो रही है. कांग्रेस सरकार 5 साल के रक्षकों को ध्वस्त करने में तुली हुई है. लोगों को लोक लुभावन वादा करके सरकार में आई है.

former-mp-vikram-usendi-targeted-bhupesh-government-over-naxal-pamphlet-in-balod
पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी बालोद जिले के दौरे पर रहे

By

Published : Mar 3, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 12:47 PM IST

बालोद:पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी बालोद जिले के दौरे पर रहे. बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि जो माहौल इन दिनों छत्तीसगढ़ में दिख रहा है, उससे आने वाले दिनों में बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस लोक लुभावने वादे करके सत्ता में आई. कांग्रेस सरकार 5 साल के रक्षकों को ध्वस्त करने में तुली हुई है.

'बस्तर में वामपंथी विचारधारा हो रही हावी'

बालोद के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष ने मंत्री अनिला भेड़िया पर लगाए ये आरोप

विक्रम उसेंडी ने कहा कि सेना भर्ती में हिस्सा लेने वाले युवाओं के खिलाफ नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है. बस्तर संभाग में वामपंथी विचारधारा धारा हावी है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद गतिविधियों में तेजी आई है. सेना भर्ती को लेकर युवाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. नक्सली बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. युवाओं को डराने धमकाने का काम कर रहे हैं.

बालोद: पाटेश्वर धाम माघी पूर्णिमा महोत्सव में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की शिरकत

नक्सलियों के पर्चे बता रहे नाकामी
विक्रम उसेंडी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र में वामपंथ उग्रवाद की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद गतिविधियों में तेजी आई है. नक्सली वरादातें बढ़ी हैं. कांग्रेस सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए. आदिवासी अंचल के लोगों को रोजगार की तलाश है. सरकार पूरी तरह फेल हुई है. आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी के हित में आएगा.

वादे साबित हो रहे महज वादे
भाजपा कार्यालय में संगठन के मसले में चर्चा की गई. पूर्व सांसद ने कहा कि हमें सरकार की नाकामियों को युवाओं और बेरोजगारों तक पहुंचाना है. बूथ स्तर पर भी लोगों के मन में धान खरीदी की सच्चाई बताना है. धान खरीदी में अव्यवस्था और बोनस को लेकर लेटलतीफी हो रही है. इन बातों को भी आम जनता तक लेकर जाना है.

प्रेसवार्ता में कई बीजेपी नेता रहे मौजूद

जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, महामंत्री किशोरी साहू, वरिष्ठ नेता यज्ञदत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, वरिष्ठ नेता होरीलाल रावटे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, जिला मंत्री शरद ठाकुर , जयेश ठाकुर,लोकेश श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर, रुपेश सिन्हा, युवा नेता राजीव शर्मा, कमलेश सोनी, जितेंद्र साहू, रमेश सोनवानी, डॉ वीरेंद्र साहू, गिरजेश गुप्ता पार्षद लीखन सहिरो, पार्षद सरोजिनी साहू, एकांत पवार और नवीन पवार उपस्थित रहे.

Last Updated : Mar 4, 2021, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details