बालोद: गुंडरदेही के पूर्व विधायक और जोगी के कट्टर समर्थक राजेंद्र राय ने अब बीजेपी में शामिल होने के साफ-साफ संकेत दे दिए हैं. उन्होंने मरवाही उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और मरवाही में बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांघ्रेस सरकार की हालत खराब है. 5 साल बाद छत्तीसगढ़ में दोबारा भाजपा का शासन होगा.
राजेंद्र राय ने बीजेपी में शामिल होने के दिए संकेत, कहा- 'सरकार की हालत खराब, आने वाला वक्त भाजपा का' - मरवाही चुनाव
पूर्व विधायक और जोगी के कट्टर समर्थक राजेंद्र राय ने भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है. राजेंद्र राय ने खुद ये बात कही है कि वे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं.
पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: मतदान का टोटल प्रतिशत जारी, जानिए महिला वोटर्स की कितनी रही भागीदारी
उम्मीद की निगाहों से देख रही जनता
कट्टर जोगी समर्थक और पूर्व विधायक राजेंद्र राय के भाजपा में प्रवेश को लेकर भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कहा कि राजेंद्र राय साहब बड़े ही बेबाक बोलने वाले नेता हैं, उनका पार्टी में प्रवेश इस बात का संकेत है कि प्रदेश के लोग और नेता कहीं न कहीं भाजपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. भूपेश बघेल ने मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार को चुनाव लड़ने नहीं दिया. ये एक सैद्धांतिक लड़ाई थी. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं राजेंद्र राय जी स्वाभिमानी व्यक्ति हैं.