छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले, आतंकवाद पर भी लगी लगाम: प्रेम प्रकाश पांडेय - मोदी के काम की तारीफ

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का आर्शीवाद एक बार फिर मिला है.

prem prakash pandey praise work by pm modi
प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री

By

Published : Jun 9, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 2:26 PM IST

बालोद:मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां बताने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय बालोद पहुंचे. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि कोई गैर कांग्रेस राजनीतिक दल दूसरी बार सरकार में आया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो जनता से वादा किया था, उसे आगे बढ़ाया है. साथ ही जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला.

प्रेम प्रकाश पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री


केंद्र सरकार ने लिए अहम फैसले

उन्होंने बताया कि बहुत लंबे समय से जनता की मांग थी कि, आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहिए, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस विषय को प्राथमिकता से उठाया. अगर बात करें साल 2014 से 2019 की, तो इस दौरान आतंकवादी हमले में कमी आई है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में आतंकवाद जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों तक सिमटकर रह गया. इस दौरान उन्होंने धारा 370 हटाने को ऐतिहासिक निर्णय बताया. तीन तलाक पर भी प्रेम प्रकाश पांडेय ने केंद्र सरकार की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि तीन तलाक की वजह से मुस्लिम समाज की महिलाओं के साथ अन्याय होता था, जिसके बाद महिला को उनका अधिकार मिला है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी खबर: राज्य से 28 लाख टन चावल लेगी केंद्र सरकार, बढ़ा कोटा

'राम मंदिर निर्माण, किसान, महिला और नागरिकता कानून बनी प्राथमिकता'

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं. वहीं पूर्व मंत्री ने नागरिकता कानून पर सरकार से लिए गए फैसले को एक सराहनीय कदम बताया. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. साथ ही गांव में गरीब किसान को किसान सम्मान निधि के जरिए से पहली बार सालाना 6 हजार रुपए दे रही है. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक हो सकती है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details