बालोद:शहर के कबीर मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक हुई. इस मीटिंग में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के घोषणापत्र की कॉपी लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जनता तक जाएं. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े 3 वर्षों में इस सरकार ने 61,000 करोड से अधिक का कर्ज लिया है और पिछले 15 सालों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 28 से 29000 करोड का कर्जा लिया था. इससे देखा जा सकता है कि बजट कितना प्रभावशाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के लोगों को कर्ज में डूबो रही है.
बघेल सरकार जनता को कर्ज में डूबो रही- अभिषेक सिंह
बीजेपी के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बघेल सरकार लगातार जनता को कर्ज में डूबोने का काम कर रही है
बालोद में पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
बूथ स्तर तक होगी हमारी अधोसंरचना
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, यहां पर अब मण्डल से लेकर बूथ स्तर तक कार्य करने का समय है. अभिषेक सिंह ने आगे कहा कि, प्रत्येक शक्तिकेंद्र में एक विस्तारकों की आवश्यकता होगी और उन्हें प्रत्येक शक्ति केंद्र में 10 दिन प्रति दिवस 10 घंटे का समय दिया जायेगा और बूथ से जो जानकारी आएगी उसे विधानसभा स्तरीय बैठक में इसे प्रस्तुत किया जाएगा. वहां बूथ की स्थितियों पर चर्चा की जाएगी।
अब पुलिसकर्मी को भी सुरक्षा की जरूरत
भाजपा जिला प्रभारी केदारनाथ गुप्ता ने कहा कि, अब तो छत्तीसगढ़ पुलिस को अपनी सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.