बालोद:बालोद में वन विभाग ने कृष्ण कुंज की स्थापना की है. इसे भगवान श्री कृष्ण के आराधना से आम जनता को जोड़ने का एक प्रयास बताया गया है. बता दें कि कृष्ण कुंज एक गार्डन है. जहां पर पेड़-पौधे लगाए गए हैं. ये वो पेड़-पौधे हैं, जो भगवान श्री कृष्ण को प्रिय थे. आज जन्माष्टमी है. इस दिन कृष्ण कुंज का उद्घाटन किया गया.
सभी नगरीय निकायों ने की शुरूआत: इस विषय में वन मंडल अधिकारी आयुष जैन ने बताया कि बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में कृष्ण कुंज की शुरुआत की गई है. पूरे आयोजन में संसदीय सचिव कुमार सिंह निषाद, संजरी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, नगर पालिका के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य मौजूद थे.
प्रकृति के संरक्षण का उद्देश्य:इस मौके पर संजरी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच है कि छत्तीसगढ़ में विकास के साथ संस्कृति और प्रकृति का भी संरक्षण हो. आज कृष्ण जन्माष्टमी है. श्री कृष्ण प्रकृति के प्रेमी थे. उनका लगाव गाय-बैलों के साथ-साथ वृक्षों से भी था. आज इस कृष्ण कुंज में आकर बेहद अच्छा लग रहा है."
औपचारिक ना हो सोच:छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि "छत्तीसगढ़ सरकार की जो सोच और परिकल्पना है वह औपचारिक ना हो वह धरातल पर उतरे. प्रदेश सरकार इसी के साथ आगे बढ़ रही है. आज कृष्ण कुंज की स्थापना की गई है जो कि एक बेहतरीन प्रयास है. हमें आज यहां आकर ऐसा लग रहा है, मानों हम द्वापर युग में पहुंच गए हों."