बालोद: पूरे बालोद में शनिवार रात से मूसलाधार बारिश का दौर जारी ( rain in Balod) है. बारिश से बालोद जिले में बाढ़ जैसे हालात है. बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बालोद जिले के कई इलाकों में बाढ़ से आवागमन के रास्ते बंद हो गए (Flood situation due to heavy rain in Balod) हैं. बिजली बंद होने के चलते पानी की सप्लाई भी बाधित हुई. बारिश की वजह से शहर में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है. शहर में कई जगहों पर नाले टूट गए हैं. जिससे नालों का पानी खेत में आ रहा (Balod Road connectivity with Bastar affected due to flood) है.
बालोद का पर्यटन स्थलों से संपर्क टूटा :बालोद जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मा सियादेवी एवं रानी माई जाने वाले मुख्य मार्ग पर ग्राम बरही के समीप नाला उफान पर है. जिसके कारण पर्यटकों को वापस लौटना पड़ रहा है. सियादेवी का जलाशय ओवरफ्लो हो रहा है. इस जलाशय का पानी खेतों में आ रहा है.
ये भी पढ़ें: भारी बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, चोरहा नाला का पुल टूटा