बालोद : बीते 24 घंटे से बालोद जिले (balod news) में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण नदी नाले उफान पर (Flood like situation in Balod due to continuous rain) है. लेकिन दूसरी तरफ किसानों ने काफी राहत की सांस ली है. क्योंकि पिछले 15 दिनों से बारिश ने खेतों से मुंह मोड़ लिया था. लेकिन इस बारिश ने ना सिर्फ जलाशयों को लबालब कर दिया है बल्कि खेतों में भरपूर पानी पहुंच चुका है.आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण टटेंगा नाले में बाढ़ जैसी उत्पन्न हो गई है. जिसके कारण यहां पर लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें हो रही है. रास्ता तो पूर्णता बंद हो चुका है. परंतु कुछ लोग ऐसे भी हैं. जो जान जोखिम में डालकर नाला पार करने की कोशिश कर रहे हैं.
लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात - balod news
बालोद में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई (Flood like situation in Balod due to continuous rain) है.
लगातार हो रही बारिश से बालोद में बाढ़ जैसे हालात
गांवों का टूटा संपर्क :आपको बता दें कि बारिश के कारण कसही टटेंगा मार्ग का नाला उफान पर है. जिसके चलते लगभग आधा दर्जन गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय डौंडीलोहारा से टूट गया है. उन्हें ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. रोजाना कई लोगों को कॉलेज स्कूल आना जाना पड़ता है. शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो रही है.आपातकालीन समय में अस्पताल सुविधा से भी वंचित होना पड़ सकता है.
TAGGED:
balod news