छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद के कंवर में बाढ़ से हालत खराब, 25 परिवार बेघर - Balod Kanwar flood victims homeless

बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम कंवर में बाढ़ का पानी घुस गया है. 25 बाढ़ पीड़ित परिवार बेघर हो गये हैं. उन्हें सामुदायिक भवन में ठहराया गया है. खाने-पीने की सामग्री बर्बाद हो गई.

flood in balod
बालोद में बाढ़

By

Published : Jul 15, 2022, 8:45 PM IST

बालोद:बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम कंवर में बाढ़ से हालत खराब है. जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. खाने-पीने की सामग्री बर्बाद हो गई और घरों में बारिश का पानी घुस गया है. समस्याओं को देखते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधि और एसडीएम गांव पहुंचे. एसडीएम ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुआ है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत, जोगी कांग्रेस का मुर्मू को समर्थन का ऐलान

25 परिवार बेघर:बालोद कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और बाढ़ के हालातों का जायजा लिया. गुरुर एसडीएम रश्मि वर्मा ने बताया "लगभग 25 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जिनके लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है. बाढ़ राहत राशि सहित अन्य विषयों को लेकर प्रशासनिक पहल की जा रही है. आज सभी टीम वहां मौके पर पहुंचे हुए थे.

सामुदायिक भवन में कराई व्यवस्था:बालोद कलेक्टर द्वारा एसडीएम को निर्देशित कर 25 परिवारों को गांव के ही सामुदायिक भवन में जीवन यापन के लिए व्यवस्था कराई गई है. सभी 25 परिवार गांव के ही एक ही सामुदायिक भवन में बाढ़ का पानी उतरते तक शरण लेंगे. इसके साथ ही जनपद सदस्य डिकेश्वरी बंधु, संध्या साहू, टुकेश्वर पांडेय अजेंद्र साहू सहित अन्य भी हालातों का जायजा लेने पहुंचे थे.


घरों तक घुसा पानी:3 दिन पहले हुई बारिश से गांव में बाढ़ जैसे हालात थे. सैकड़ों परिवारों के घरों में पानी घुस गया था. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लोगों ने किस तरह घरों से बाहर निकलकर रात गुजारी है. पीड़ित परिवारों के लिए प्रशासन द्वारा खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है. क्योंकि घर में रखी चावल खाने-पीने की सामग्री बारिश में पूरी तरह भीग चुका है. खाने योग्य नहीं बचा है.

पानी उतरने के बाद नुकसान का आंकलन:एसडीएम रश्मि वर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया "अभी तो घरों में पानी भरा हुआ है. ऐसे ही बाढ़ का पानी उतर जाएगा. नुकसान का आकलन लगाया जाएगा. घरों को कितना नुकसान हुआ है उसके बाद राहत के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details