बालोद:दुर्ग में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उसमें से एक युवक बालोद का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक को भिलाई में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. वहीं क्वॉरेंटाइन में रहते हुए उस व्यक्ति का सैंपल रायपुर भेजा गया, जहां से उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से बालोद जिले का स्वास्थ्य अमला पूरी तरह हरकत में आ गया है. कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अपने परिवार से मिलने की कोशिश तो नहीं की या फिर वो अपने परिवार के संपर्क में तो नहीं आया.
दुर्ग में मिले कोरोना मरीजों में से एक युवक बालोद का रहने वाला ! - छत्तीसगढ़
दुर्ग में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से एक युवक बालोद का रहने वाला बताया जा रहा है.
पहला कोरोना संक्रमित मरीज
इसे ध्यान में रखते हुए उनके पूरे परिवार को बालोद जिला अस्पताल लाने की तैयारी चल रही है. स्वास्थ्य अमला उसके गृह ग्राम के लिए रवाना हो चुका है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग से किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं आ रही है. साथ ही अफसर फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
Last Updated : May 4, 2020, 12:56 AM IST