बालोद: कोरोना वायरस से निपटने के लिए 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके मद्देनजर बालोद में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात हैं. वैक्सीन आने के साथ ही 15 जनवरी को इसका मॉक ड्रिल जिला अस्पताल में एक बार फिर किया जाएगा. जिसके बाद से 16 जनवरी को जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले चरण में टीकाकरण के लिए बालोद जिले में तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
अंर्जुंदा से होगी टीकाकरण की शुरुआत
बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अर्जुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वैक्सीन लगाने की शुरुआत की जाएगी. बुधवार को जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. संजीव ग्लैड सहित अन्य अफसर वहां पहुंचकर लगातार निगरानी कर रहे हैं.
पूरी हुई तैयारी