बालोद: जिले के डोंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुबह सड़क पर आग का तांडव देखने मिला. बालोद की ओर जा रहा एक ट्रक चलते हुए अचानक आग की लपटों से घिर गया. जिसे देखते ही हडकंप मच गया. सड़क पर जो जहां था वहीं रुक गया.
बालोद में चलते ट्रक में आग: पूरी घटना डौंडी थाना क्षेत्र के पुलिस बेरियर के पास की है. कच्चे खदान क्षेत्र से आयरन ओर लोडेट ट्रक बालोद की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक का पीछेो का टायर बर्स्ट हो गया. टायर फटते ही ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पहुंच गया. ड्राइवर को कुछ समझ में आता उससे पहले ही ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग की बड़ी बड़ी लपटों ने पूरे ट्रक को घेर लिया. गनीमत रही कि बिना देर किए ड्राइवर ने ट्रक से छलांग लगा दी. जिससे उसकी जान बच पाई.