छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod: चलती गाड़ी में लगी आग, चंद मिनटों में हुई पूरी तरह जलकर खाक - घोटिया रोड बंधियापारा

बालोद के डौंडी घोटीया मुख्य मार्ग पर दोपहर लगभग 2 बजे एक चलती हुई कार में आग लग गई. हादसे में कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सही समय पर कार में सवार सभी लोग उतर गए. fire broke out in moving car in balod

fire broke out in moving car in balod
बालोद में चलती गाड़ी में लगी आग

By

Published : Apr 6, 2023, 11:07 PM IST

बालोद में चलती गाड़ी में लगी आग

बालोद:कार मालिक अनुसार वे दल्ली राजहरा निवासी है और सेवानिवृत बीएसपी शिक्षक हैं. कार मालिक ने बताया कि "वे दल्ली राजहरा से डौंडी के घोटिया रोड बंधियापारा जा रह थे. अपने रिश्तेदार के घर के सामने कार रोकते ही उसमे एकदम से आग पकड़ ली. आग देखकर फौरन कार चालक सहित कुल तीन लोगों ने कार से उतर कर अपनी जान बचाई. आसपास के घर वालों सहित पास ही एक किसान ने बोरवेल के पानी से कार में लगी आग को बुझाया. कार तब तक पूरी तरह जल गई थी."

शॉट सर्किट से आग लगने की आशंंका:कार मालिक ने बताया कि "दो तीन दिन पूहले ही उसने इस कार का दल्ली राजहरा स्थित गैरेज में मेंटनेंस काम करवाया था. कार में आग कैसे लगी कुछ पता ही नहीं चला, ऐसा लगता है कि वायरिंग में कुछ गड़बड़ी हुई होगी. जिसमे शाट सर्किट होने से आग लगी होगी."

यह भी पढ़ें:Balod: बालोद में इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक लगी आग, बाल बाल बचा शख्स !

बड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग: गाड़ी से उतरकर भागे प्रत्यक्षदर्शियों बताया "रास्ते में ही गाड़ी में आग लग गई थी और धुआं उठ रहा था. जिसे देख लोगों ने आवाज देकर कार चालक को बताया भी. लेकिन कार चालक नहीं सुन पाया और लगभग 200 मीटर आगे अपने रिश्तेदार के घर के सामने पहुंचा. जैसे ही कार रोकी, तो आग भड़क गई. फौरन कार चालक और 3 लोग गाड़ी से उतर कर भागे. उनके उतरते ही एकदम से पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई. कार में आग को बड़ी मशक्कत से लोगों ने मिलकर बुझाया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details