छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर पालिका से नहीं शहर से संचालित की जाएगी अग्निशमन सेवा - बालोद अग्निशमन सेवा

नगर पालिका परिषद बालोद से संचालित अग्निशमन सेवा को अब शहर सेना से संचालित किया जाएगा. बरसों से नगर सहित ग्रामीण अंचलों में यह अग्निशमन सेवा नगर पालिका के माध्यम से संचालित हो रही थी.

Fire service will be operated from the city
शहर से संचालित कि जाएगी अग्निशमन सेवा

By

Published : Jan 6, 2021, 10:58 PM IST

बालोदःलंबे समय से नगर पालिका परिषद बालोद से संचालित अग्निशमन सेवा को अब बुधवार से शहर सेना से संचालित की जाएगी. जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी रोहित साहू ने फूल माला से सजाकर नगर सैनिक कार्यालय भेजा है. जिसके बाद से अब यह सेवा संगर सेना के की ओर से संचालित की जाएगी.

सजाकर नगर सेना के किया हवाले
बरसों से शहर सहित ग्रामीण अंचलों में यह अग्निशमन सेवा नगर पालिका के माध्यम से संचालित हो रही थी. वहीं अब जब इसे नगर सेना के हवाले किया गया है तो नगरपालिका के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने वाहन को सजाकर शहर सेना को समर्पित किया है. साथ ही आगे से आपातकालीन सेवा के रूप में यह वाहन शहर सेना से संचालित होगी.

पढ़ें-दुर्गः अहिवारा नगर पालिका के टेंडर में धांधली का आरोप


जमरुवा में बना है नगर सेना कार्यालय
जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जमरुवा में शहर सैनिकों का कार्यालय बना हुआ है. जहां से आपातकालीन सेवाएं संचालित होगी. साथ ही वहां पर सैकड़ों नगर सैनिक विभिन्न क्षेत्रों ड्यूटी करते आ रहे थे, लेकिन अब वही से सारी आपातकालीन सेवाएं संचालित होंगी जिसमें से बाढ़ नियंत्रण अग्निशमन सहित अन्य सेवाएं शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details