छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: महापौर-सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करना पड़ा महंगा, FIR दर्ज - जगदलपुर महापौर अश्लील टिप्पणी

महापौर सफीरा साहू और निगम सभापति कविता साहू ने WhatsApp ग्रुप में अश्लील टिप्पणी करने वाले ग्रुप संचालक पर FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने महापौर और सभापति के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाशी में जुट गई है.

jagdalpur mayor news
अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : May 4, 2020, 12:48 AM IST

जगदलपुर: शहर के महापौर सफीरा साहू और निगम सभापति कविता साहू के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील टिप्पणी करना एक WhatsApp ग्रुप संचालक को भारी पड़ गया. महापौर और सभापति ने 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ बोधघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने महापौर और सभापति के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाशी में जुट गई है.

अश्लील टिप्पणी करने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू ने बताया कि, दो दिन पहले 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ ने उनके और निगम सभापति के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की थी. उस ग्रुप में शहर के सभी सम्मानीय नागरिक जुड़े हुए हैं. ऐसे में दो महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अश्लील टिप्पणी करने के खिलाफ उन्होंने और निगम सभापति कविता साहू ने बोधघाट थाना में ग्रुप संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की है.

कई वार्ड पार्षदों ने भी दर्ज कराई शिकायत

वहीं पुलिस ने भी आरोपी विकास दुग्गड़ के खिलाफ WhatsApp ग्रुप में महिलाओं के लिए अश्लील शब्द लिखकर उनकी छवि धूमिल करने पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. इसके अलावा शहर के अलग-अलग वार्डों के पार्षदों ने भी 'वीडी ब्लॉक' नाम के WhatsApp ग्रुप के संचालक विकास दुग्गड़ के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details