बालोद:बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही और सांकरा के पास सेमरिया नाला करते वक्त पिता पुत्र बह गए. ग्रामीणों ने पिता को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका. कई घंटे के बाद सेमरिया नाला में बहे बेटे का शव बरामद किया गया है.
बालोद: नीट की परीक्षा देकर लौट रहे पिता-पुत्र नाले में बहे, पिता को बचाया गया
बालोद में नीट की परीक्षा देकर लौट रहे पिता-पुत्र नाले में बह गए. पिता को बचा लिया गया. लेकिन बेटे ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:जानिए कहां इंसानी गलती की सजा मासूम ने जिंदगी गंवाकर भुगती ?
नीट की परीक्षा से लौट रहे थे: दोनों बाप-बेटे स्कूटी पर सवार थे. अपने बेटे को नीट का पेपर दिलाने भिलाई ले गया था. दोनों वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान बालोद के बरही सांकरा के पास नाले में हादसे का शिकार हो गए.
तेज बहाव से पिता को बाहर निकाला: ये दोनोंकांकेर जिले की चारामा तहसील के चिंनौरी गांव के निवासी हैं. ग्रामीणों ने पिता उमेश दर्रो को बहते देख उसे बाहर निकाल लिया. लेकिन नाले के तेज बहाव में बेटा नितेश कुमार बह गया.