बालोद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. लेकिन प्रदेश के किसानों को वायरस के साथ ही फसलों की चिंता सता रही है. किसान अपनी फसलों को बचाने की जुगत में लगे हैं. लिहाजा लॉकडाउन के बावजूद खेत में काम कर रहे हैं.
गुंडरदेही क्षेत्र में ट्यूबवेल और नहर के माध्यम से रबी की फसल ली जा रही है. जिसमें चना, मसूर, गेहूं, दलहन, तिलहन और धान की फसलें शामिल हैं. दलहन और तिलहन की फसलों में पानी की आवश्यकता कम होती है. नहर से जिन किसानों को पानी दिया गया है, केवल उन्हीं किसानों ने धान की फसल लगाई है.