बालोद : जिला किसान मोर्चा (District Kisan Morcha)ने प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में रवि फसलों के लिए तांदुला जलाशय से पानी छोड़ने की मांग लेकर कलेक्टर को ज्ञापन (Tandula reservoir in Balod ) दिया. किसान मोर्चा ने कहा कि '' रबी फसलों के लिए जितने पानी की आवश्यकता होती है उतनी पानी पर्याप्त मात्रा में जलाशयों में उपलब्ध है. इस बार बारिश अच्छी हुई है. किसानों के हित को देखते हुए जलाशयों से पानी दिया जाना चाहिए.''farmers demands water from Tandula reservoir
क्या है किसानों की परेशानी :किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि ''दलहन तिलहन फसल लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन बंदरों के आतंक से फसल को काफी नुकसान होता है. यहां पर फसलों की रक्षा के लिए कोई उपाय नहीं रहता. फसल बचाना चैलेंजिंग हो जाता है. जिसके कारण किसान मजबूरी बस अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं. जिनसे उन्हें आर्थिक नुकसान होता है.''