बालोद: जिले के कन्नेवाडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जी वैक्सीनेशन का मामला सामने आया है. जिसको लेकर विद्यालय के एक शिक्षक आरडी साहू ने जिला शिक्षा विभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. उन्होंने बताया कि एक छात्रा जिसका वैक्सीनेशन नहीं हुआ था उसका फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से भेज दिया गया. जब हमें शंका हुई और हमने सीसीटीवी फुटेज सहित सारे दस्तावेज खंगाले तो पता चला कि छात्रा कोरोना का टीका नहीं लगाया गया है.
शिक्षक पर फेक ऑनलाइन एंट्री कराने का आरोप
शिकायत लेकर पहुंचे शिक्षक ने बताया कि, वहां के शिक्षक रोशन कुमार नंद ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दिया था. उसके पिता के मोबाइल में संदेश पहुंचने पर उन्होंने वैक्सीनेशन होने का दावा किया. परंतु जांच में वैक्सीनेशन की बात बिल्कुल फर्जी निकली. इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि उस दिन छात्रा विद्यालय नहीं आई थी. शिक्षक द्धारा क्यों फेक इंट्री कराई गई. यह बात समझ से परे है. विद्यालय प्रबंधन ने इस बात के जांच के आदेश दे दिए हैं.