छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही: कन्नेवाडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जी वैक्सीनेशन का केस आया सामने - कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़े

बालोद में 15 साल से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का सिलसिला जारी है. लेकिन कोरोना वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां के कन्नेवाडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जी वैक्सीनेशन का केस आया सामने आया है.

Balod corona Vaccination news
बालोद में कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही

By

Published : Feb 10, 2022, 4:48 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 6:22 PM IST

बालोद: जिले के कन्नेवाडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फर्जी वैक्सीनेशन का मामला सामने आया है. जिसको लेकर विद्यालय के एक शिक्षक आरडी साहू ने जिला शिक्षा विभाग अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है. उन्होंने बताया कि एक छात्रा जिसका वैक्सीनेशन नहीं हुआ था उसका फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से भेज दिया गया. जब हमें शंका हुई और हमने सीसीटीवी फुटेज सहित सारे दस्तावेज खंगाले तो पता चला कि छात्रा कोरोना का टीका नहीं लगाया गया है.

बालोद में कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही

शिक्षक पर फेक ऑनलाइन एंट्री कराने का आरोप
शिकायत लेकर पहुंचे शिक्षक ने बताया कि, वहां के शिक्षक रोशन कुमार नंद ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा दिया था. उसके पिता के मोबाइल में संदेश पहुंचने पर उन्होंने वैक्सीनेशन होने का दावा किया. परंतु जांच में वैक्सीनेशन की बात बिल्कुल फर्जी निकली. इस बात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि उस दिन छात्रा विद्यालय नहीं आई थी. शिक्षक द्धारा क्यों फेक इंट्री कराई गई. यह बात समझ से परे है. विद्यालय प्रबंधन ने इस बात के जांच के आदेश दे दिए हैं.

Corona booster vaccination in balod: बालोद में बारिश से कोरोना के बूस्टर वैक्सीनेशन प्रभावित, प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों में उत्साह

इस पूरे मामले में प्रशासन कार्रवाई की बात कह रहा है. अब देखना होगा कि प्रशासन आरोपी शिक्षक पर कब तक कार्रवाई करता है. कोरोना वैक्सीनेशन में इस तरह की लापरवाही गंभीर सवालों को जन्म देती है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के फर्जीवाड़े पर नकेल कसे. ताकि कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे.

Last Updated : Feb 10, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details