बालोद :डोंडी ब्लॉक के वनांचल गांव और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के भैंसबोड रेलवे स्टेशन को सौगात मिली है. भैंसबोड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म की ऊंचाई को बढ़ाया गया है. अब यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में काफी सहूलियत होगी. नए प्लेटफॉर्म का लोकार्पण कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने किया. रेलवे ने डेमू पैसेंजर स्पेशल का विस्तार भी किया है. बालोद के साथ एक तिहाई क्षेत्र वनांचल का पड़ता है. यहां से सीधे बस्तर और राजधानी से लोगों के जुड़ाव के लिए रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है.
Balod : केंवटी डेमू का विस्तार अंतागढ़ तक, वनांचल के लोगों को मिलेगा लाभ - दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
बालोद जिले में रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. भैंसबोड़ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म को ऊंचा कर सुविधाजनक बनाया गया है. वहीं रायपुर केंवटी डेमू का विस्तार अंतागढ़ तक कर दिया गया है.
वनांचल के लोगों को मिलेगा फायदा :कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि '' सरकार रेलवे का विस्तार लगातार कर रही है. हर वर्ग के लिए सुविधाओं पर ध्यान दे रही है. रेल की सुविधाओं से वनांचल की राह आसान हुई है. दल्ली राजहरा डौंडी ही नहीं बल्कि बस्तर से भी सीधे रेल लाइन जुड़ती जा रही है. भैंसबोड़ प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने से सीनियर सिटीजन, बच्चों और दूसरे यात्रियों को प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ते उतरने में सुविधा होगी. ''
डेमू पैसेजर स्पेशल अंतागढ़ स्टेशन तक विस्तार :रेल यात्रियों की सुविधाओं और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 07823/ 08816 दल्लीराजहरा - केवटी - रायपुर डेमू पैसेजर स्पेशल का अंतागढ़ स्टेशन तक विस्तार किया है. यह विस्तार 14 अप्रैल 2023 से शुरु होगा. इससे अंतागढ़ सहित आसपास के कांकेर जिले के लोगों के लिए रायपुर रेल माध्यम से आने जाने के लिए काफी आसानी होगी. इस गाड़ी के टाइमटेबल में भी थोड़ा बदलाव किया गया है.