बालोद:इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. बालोद के दल्ली राजहरा रेंज में 22 हाथियों का दल पहुंचा है. हाथियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुरुर क्षेत्र के भड़भूम की तरफ से बेलोदा होते हुए मंगलतराई और परकलकसा के जंगलों में हाथियों का दल पहुंचा है. वन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
हाथियों के डर और फसल तबाह हो जाने की चिंता से भी जंगल से सटे इलाकों के किसान परेशान हैं. पहली बार हाथियों ने इस क्षेत्र में दस्तक दी है. किसानों को अपनी पकी फसलों के तहस-नहस होने की चिंता सता रही है. हाथियों का दल खेतों में धान की फसल को अपने पैरों तले रौंद रहा है.
किसानों की बढ़ी चिंता
दरअसल दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के इस इलाके में पहली बार हाथियों का दल पहुंचने से वन विभाग भी सकते में है. हाथियों के प्रवेश से सबसे ज्यादा चिंतित किसान नजर आ रहे हैं, क्योंकि खेतों में फसलें खड़ी हैं और अगर हाथियों का दल भटका, तो खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा.