छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: कोकान क्षेत्र में हांथियों का डेरा, वन विभाग की सैलानियों को चेतावनी - elephants in balod

कोकान क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि 'सैलानी नए वर्ष में घूमने के इरादे से इस क्षेत्र में प्रवेश ना करें. यहां आना खतरों से खाली नहीं है.

elephants in Kokan area
बालोद में हांथियों का डेरा

By

Published : Jan 1, 2021, 1:42 AM IST

बालोद:दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र के कोकान क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. नए साल के मद्देनजर रेंज ऑफिसर राजेन्द्र नांदुलकर ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर गश्त बढ़ाने की बात कही हैं. अधिकारी ने पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए कहा है कि दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र में नव वर्ष के पहले दिन से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से सैलानी कोकान क्षेत्र में घूमने आते हैं. इस क्षेत्र में हाथियों ने की उपस्तिथि दर्ज हो की गई है. जिसके मद्देनजर शाम 6 बजे से कोकान क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए.

हांथी ने पहुंचाया नुकसान

हांथियों ने अब तक क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है. यहां पर वन विभाग हाथियों से लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहा है. बालोद जिले के जंगलों में हांथी लगातार सक्रिय है. यहां आम जनता के द्वारा भी हांथियों को भी पत्थर मारकर परेशान करने की शिकायत सामने आई है.

पढ़ें-हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के पास जाने की बनाई योजना

वन विभाग की सैलानियों को चेतावनी

वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि 'सैलानी नए वर्ष में घूमने के इरादे से इस क्षेत्र में प्रवेश ना करें. यहां आना खतरों से खाली नहीं है. इन क्षेत्रों में हाथियों के दल को विचरण करते देखा गया हैं. अपनी जान जोखिन में ना डालें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details