बालोद : जिले में हाथियों के झुंड ने प्रवेश कर लिया है. वन अमला पूरी तरह हाथियों पर नजर बनाए हुआ है. हाथी का झुंड गुरूर रेंज से होते हुए दल्ली वन परिक्षेत्र में पहुंचा चुका है. इस वक्त हाथियों का दल डौंडी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. वन मंडल अधिकारी सतोविशा समाजदार ने बताया कि पूरा वन अमला सक्रिय है. सभी रेंज की ड्यूटी लगाई गई है. पल-पल की मॉनिटरिंग भी की जा रही है. फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं है.
वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से ये भी कहा कि हाथियों को सही दिशा देने की कोशिश की जा रही है, ताकि वे भटके न. अधिकारियों ने निर्देश देते हुए ये भी कहा कि यदि कहीं महुआ एकत्र किया गया है तो उसे तुरंत सुरक्षित जगह पर रखें. वन मंडल अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने टीम तैयार कर ली गई है. तीनों रेंज के अधिकारी-कर्मचारी काम में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हाथियों के झुंड ने गुरुर क्षेत्र में खेती को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन उसके बाद से उन्होंने खेतों को नुकसान नहीं पहुंचाया है. हाथियों के लिए ऐसा रास्ता बना दिया गया है जो जंगल से ही अंदर ही चले जाए. वन विभाग की ओर से तार फेंसिंग की गई है, जरूरत के मुताबिक तार फेसिंग को खोल दिया जा रहा है. इसके साथ ही हाथी को अंदर जाने का रास्ता भी दिया जा रहा है.
वन मंडल अधिकारी ने बताया कि हाथियों का दल ज्यादा से ज्यादा बांस के जंगलों से होकर गुजरेगा, क्योंकि बांस उनका पसंदीदा खाना है. बांस खाने से उनका पेट भरा रहेगा तो वो खेतों की ओर रुख नहीं करेंगे. जंगल के फेंसिंग को खोलकर देखा गया तो विभाग सफल साबित हुआ, यहां हाथी बांस के जंगलों में होकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखें कि महुआ का भंडारण न हो. अगर महुआ का भंडारण होगा तो हाथी घरों की ओर रुख करेंगे.
पढ़ें:दोस्ती से कम होगा द्वन्द्व: लापरवाही और हक की लड़ाई में एक-दूसरे की जान लेते मानव और हाथी
बालोद में हाथी कर रहे विचरण
इन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. बालोद के दल्ली राजहरा रेंज में 22 हाथियों का दल पहुंचा था. हाथियों को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गुरुर क्षेत्र के भड़भूम की तरफ से बेलोदा होते हुए मंगलतराई और परकलकसा के जंगलों में हाथियों का दल पहुंचा है. वन विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा रहा है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
पहले और अब की सरकार ने किए उपाय