छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाकों तक पहुंचा हाथियों का दल, कई एकड़ की फसल बर्बाद, किसान चिंतित - बालोद पहुंचा हाथियों का दल

बालोद में हाथियों के दल ने डौंडी इलाके के कई गांव के खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के दल से बचने के लिए वन विभाग के निर्देश पर ग्रामीण रात में आग जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश करते हैं.

elephant reaches residential areas in balod
हाथियों से किसान परेशान

By

Published : Oct 16, 2020, 8:32 PM IST

बालोद: हाथियों के दल ने बालोद में उत्पात मचा रखा है. डौंडी इलाके के कई गांव में हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जिसे लेकर किसान काफी चिंतित हैं. वहीं कुछ किसानों ने बताया कि बीती रात हाथियों का एक दल उनके घरों तक पहुंच गया था. डौंडी ब्लॉक के छापरपारा और कुर्सीटिकुर के एक घर की छप्पर को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था. हाथियों के दल से बचने के लिए वन विभाग के निर्देश में रात में आग जलाने की तैयारियां की जा रही थी, लेकिन उससे पहले हाथी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था. किसानों ने बताया कि यहां लगभग 10 एकड़ की खड़ी फसल खराब हो चुकी है.

हाथियों का आतंक

डौंडी वनांचल के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. हाथियों के झुंड को देखकर लोग अपने घरों में कैद होगए. उसके बाद रात में आग जलाने की तैयारियां करने लगे. जिसके बाद से हाथी उन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए दूसरे क्षेत्र की ओर निकल गए. जिसके बाद ग्रामीण परेशान थे कि उनकी फसलें खराब हो गई.

पढ़ें- बालोद के दल्ली राजहरा रेंज में पहुंचा 22 हाथियों का दल, वन विभाग अलर्ट

फसलों को क्षति पहुंचाने के कारण किसान काफी चिंतित हैं. लोगों की माने तो लगभग 22 हाथी जिले में मौजूद हैं. लेकिन अब यह दो भागों में बांट चुके हैं जो कि काफी चिंता का विषय है. ग्रामीण उत्सुकता वश जंगलों तक इन हाथियों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं, इसके कारण हाथी अपना रास्ता भी भटक सकते हैं. वन विभाग लगातार हाथियों को ट्रेस करने में जुटा हुआ है ताकि उन्हें बेहतर ढंग से जंगल तक वापस ले जाया जा सके, लेकिन कई गांव ऐसे भी हैं जिनकी फसलों को हाथी बर्बाद कर चुके हैं. किसानों को वन विभाग से मुआवजे की उम्मीद है. फिलहाल वन विभाग ने सर्वे का काम शूरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details