बालोद:डौंडी रेंज में काफी दिनों से उत्पात मचा रहा चंदा हाथियों का दल ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के बाद अब मवेशियों की जान भी ले रहा है. इतना ही नहीं हाथियों का दल रिहायशी इलाको में पहुंचकर घरों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण में हाथियों की दहशत इस कदर है कि वे अब रतजगा कर गांव की रखवाली करने को मजबूर हैं.
पिछले 16 दिनों से डौंडी वन परिक्षेत्र के आसपास गावों में किसानों की धान की फसल तबाह करते आ रहे हाथियों का दल अब बस्ती की तरफ जाने लगा है. बीती रात जबकसा गांव के आदिवासी ग्रामीण श्रवण नुरेटी के मवेशी को हाथियों ने रौंद कर मार डाला. इसके अलावा हाथियों ने रामसिंह गौड़ नाम के एक ग्रामीण के घर को भी तोड़ दिया. हाथी के आतंक से ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपने पड़ोसी की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई. जबकसा के कई ग्रामीणों की फसलों को हाथियों ने चौपट कर दिया है. हाथियों के उत्पात के चलते ग्रामीण रात भर दहशत में रतजगा करते रहे. सुबह वन विभाग की टीम जबकसा में वस्तुस्तिथि का जायजा लेने पहुंची. बताया जा रहा है कि पिछले दो रातों से जबकसा में उत्पात मचाकर हाथियों का दल जंगल की ओर चला जाता है.
बालोद: डौंडी ब्लॉक में हाथियों ने मचाया उत्पात, बाइक और फसलों को रौंदा