छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: जंगल में हाथियों का आतंक, अलर्ट मोड पर वन विभाग

हाथियों का दल बालोद के गोटा टोला पहुंच गया है. यहां हाथी लगातार किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं.

elephant wandering in balod forest
हाथियों का आतंक

By

Published : Nov 27, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 7:49 PM IST

बालोद : जिले में हाथियों के दल ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है. इस बार हाथियों के दल को जिले के गुरूर ब्लॉक में देखा गया है. हाथियों का यह दल गोटा टोला पहुंच गया है. यहां हाथी लगातार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. खासकर गन्ने की खेत को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद से ग्रामीण काफी दहशत में हैं.

हाथियों ने फसल को रौंदा

हाथियों का दल गुरूर रेंज के ग्राम गोटा टोला में पहुंच गया है. लगातार चारामा से लगे हुए गुरूर ब्लॉक के बॉर्डर के गांव में हाथियों की हलचल देखने को मिल रही है. किसानों की फसलों को कई जगह नुकसान भी पहुंचा है. हाथियों के दल ने गोटा टोला में गन्ने की फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया है, इससे किसान काफी हताश है. उनकी महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है.

हाथियों ने फसल को रौंदा

गजराज के खौफ से ग्रामीण परेशान

हाथियों के आतंक से ग्रामीण और वन विभाग दोनों अलर्ट पर हैं. रात में अलाव जलाकर उन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार विभाग हाथियों को ट्रेस कर रहा है. हाथियों का यह दल चारामा की ओर आगे बढ़ गया था फिर डोकला, कंकालीन, बड़भूम के जंगलों में वापसी करते हुए वर्तमान में यह गोटा-टोला में ठहरा हुआ है.

हाथियों ने फसल को रौंदा
किसानों की फसलों को हुआ नुकसानहाथियों के कई दल ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है. विभाग उन्हें मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है, लेकिन दहशत बरकरार है. किसान सबसे ज्यादा धान की फसल को लेकर चिंतित हैं. हर साल हाथियों के हमले से किसानों को आर्थिक के साथ-साथ जनहानि उठानी पड़ती है. ऐसे में इस समस्या का समाधान कब होगा इस पर वन विभाग चुप्पी साधे बैठा है.
Last Updated : Nov 27, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details