बालोद:छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इन दिनों इसकी डिमांड छत्तीसगढ़ में बढ़ रही है. लेकिन इन वाहनों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है. बालोद के गुण्डरदेही ब्लॉक मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर साजा गांव की ये घटना है. साजा गांव में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई. जबकि स्कूटी न तो चार्जिंग में थी. न ही स्कूटी धूप में खड़ी थी.
इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद आसपास के लोग इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने से झिझक रहे हैं.
अचानक हुआ हादसा:बालोद के साजा गांव निवासी पोखराज कुमार सिन्हा ने इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी. 10 फरवरी 2022 को, पोखराज ने एक निजी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदी थी. इस स्कूटी की कीमत लगभग 73,000 रुपये थी. पीड़ित शख्स ने बताया कि "29 मार्च को स्कूटी घर के अंदर छांव में ही खड़ी कर दी थी. 30 मार्च को सुबह 8 बजे अचानक गाड़ी में आग लग गई. जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस वक्त गाड़ी ना तो चार्जिंग में थी. ऐसे में यह हादसा कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.