बालोद: प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद गुरुवार को बालोद जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. जिसके लिए दोनों प्रमुख पार्टियों में हलचल तेज है. इस चुनाव की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्याशियों के नामों पर अब तक संशय बना हुआ है. दोनों ही पार्टियों ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
पंचायत चुनाव में भाजपा को 09 और कांग्रेस को 07 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि उनके प्रत्याशी अधिक मतों के साथ जीतकर आए हैं निश्चित ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी ही होंगे.