छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज - president and vice president Election

बालोद में पंचायत चुनाव के बाद भाजपा को 9 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अब गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है.

Election of balod district president and vice president on Thursday
जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव

By

Published : Feb 12, 2020, 5:58 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 6:12 PM IST

बालोद: प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद गुरुवार को बालोद जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है. जिसके लिए दोनों प्रमुख पार्टियों में हलचल तेज है. इस चुनाव की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्याशियों के नामों पर अब तक संशय बना हुआ है. दोनों ही पार्टियों ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

पंचायत चुनाव में भाजपा को 09 और कांग्रेस को 07 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि उनके प्रत्याशी अधिक मतों के साथ जीतकर आए हैं निश्चित ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी ही होंगे.

वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्याशी मैदान में उतारने के साथ ही अध्यक्ष के प्रत्याशी के नाम पर गुरुवार को मुहर लगाने की बात कही है.

जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के नाम पर संशय

दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के नामों के घोषणा पर संयम बरत रहे हैं. ऐसे में प्रत्याशियों के नाम मतदान से ठीक कुछ देर पहले सामने आएंगे. वहीं 12 बजे से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Last Updated : Feb 12, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details