बालोद :विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद (Parliamentary Secretary Kunwar Singh Nishad ) ने कार्यक्रम के अतिथि पद को निरस्त करने की विषय को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ''अभी हमने आरक्षण के विधेयक को पारित किया. जिसमें सर्व समाज सर्व समुदाय के हित को ध्यान में रखा गया. जिस पर राज्यपाल ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया है. हमने ओबीसी के लिए 27% अनुसूचित जनजाति के लिए 32% अनुसूचित जाति के लिए 13% और ईडब्ल्यूएस के लिए 4% आरक्षण विधेयक पारित किया है. सतनामी समाज 18 दिसंबर से लेकर गुरु पर्व के अवसर पर कई आयोजन करता हैं. जिसमें नेता मंत्री विधायकों को बुलाया जाता है. लेकिन इस बार उनकी कुछ सामाजिक पाबंदियां हैं. इसे लेकर उन्होंने विधायकों को नहीं बुलाने का निर्णय लिया है.बहिष्कार और पाबंदी जैसे शब्द में अंतर समझना चाहिए. यह एक सामाजिक व्यवस्था है.''Leaders banned in Satnami Samaj events in balod
क्या है मामला :सतनामी समाज ने निर्णय लिया है कि वह अपने गुरु पर्व के कार्यक्रमों में नेता मंत्री विधायकों को नहीं बुलाएंगे. लेकिन एक नगर पंचायत अर्जुंदा में 18 एवं 19 दिसंबर को गुरु पर्व का एक आयोजन होना है. जिसमें पहले तो विधायक को अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. फिर समाज ने एक पत्र जारी किया कि '' सामाजिक पाबंदी के लिए आरक्षण का जो विषय चल रहा है.उसके कारण आपका अतिथि पद निरस्त किया जाता है." जो कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह लेटर तेजी से वायरल हो रहा है विधायक भी स्वयं इस पत्र को लेकर घूम रहे हैं.effect of delay in reservation bill
राज्यपाल ने क्या दिया था बयान :धमतरी में राज्यपाल अनसुइया उइके (Governor Anasuya Uikey) ने कहा था कि '' आदिवासियों ने आरक्षण की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन किया. तब खुद मैंने सरकार को विशेष सत्र बुलाने की सलाह दी थी. मैंने केवल जनजाति समाज के लिए विशेष सत्र बुलाने की बात कही थी. अब इस विधेयक में आरक्षण 76 फीसदी हो गया है. यदि केवल आदिवासी समाज का ही आरक्षण संशोधन 20 फीसदी से 32 फीसदी होता तो मेरे लिए तुरंत हस्ताक्षर करने में कोई दिक्कत नहीं थी. अब चूंकि पहले ही हाईकोर्ट ने 58 फीसदी आरक्षण को अवैधानिक करार दिया है और नए संशोधन विधेयक में 76 फीसदी आरक्षण हो गया है, इसलिए तकनीकी पहलू देखना होगा.