छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ED raid in Chhattisgarh :गुंडरदेही के सहेली ज्वेलर्स पर ईडी का छापा - ED raid in Chhattisgarh

बालोद के गुंडरदेही में ईडी ने ज्वेलर्स शॉप में कार्रवाई की (Ed Raid in balod) है.इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा (ED raid on Gundardehi jewelers) है.

ED raid on Gundardehi saheli jewelers
गुंडरदेही के ज्वेलर्स पर ईडी का छापा

By

Published : Aug 5, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 7:37 PM IST

बालोद :जिले के गुंडरदेही नगर में आज ईडी ने ज्वेलर्स के यहां छापामार कार्रवाई की (Ed Raid in balod) है. सुबह से ही ईडी की टीम यहां पहुंची हुई ( ED raid on Gundardehi saheli jewelers) है. गुंडरदेही नगर के सहेली ज्वेलर्स (Gundardehi Saheli Jewelers) में छापामार दस्तावेजों की जांच एवं पूछताछ की जा रही है. यहां पर स्थानीय लोगों को कार्रवाई से दूर रखा गया. स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दूर रखा गया है. बाहर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए टीम आई हुई है. और तो और यह संस्थान दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स (durg Saheli Jewelers) की शाखा बताई जा रही है. जिसे सुशील जैन संचालित कर रहे हैं. सूत्रों से हवाले से यह जानकारी मिली है कि बालोद जिले के गुंडरदेही नगर में हुई. इस कार्रवाई में नागपुर एवं रायपुर की ईडी की टीम जुटी है.

गुंडरदेही के सहेली ज्वेलर्स पर ईडी का छापा

लगातार तीसरी कार्रवाई :बालोद जिले में ईडी की कार्रवाई लगातार देखने को मिल रही है. यह तीसरी कार्रवाई है. लगभग एक माह पूर्व यहां पर ही ईडी की टीम ने बालोद नगर के एक सुभाष शर्मा शराब कारोबारी के घर छापा मार कार्रवाई की थी जिसके बाद से दल्ली राजहरा नगर में कार्रवाई की गई थी और अभी गुंडरदेही नगर के ज्वेलरी शॉप में कार्रवाई की गई (ED raid in Chhattisgarh) है.'

अधिकारियों ने जानकारी रखी गुप्त:आपको बता दें कि मीडिया ने इस बारे में अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता (Chhattisgarh news) है. अधिकारियों का कहना है कि जो भी जानकारी हमारे हाथ लगेगी उसे हेड क्वार्टर तलब किया जाएगा. बालोद जिले में लगातार ईडी की कार्यवाई देखने को मिल रही है. जिसके कारण बड़े-बड़े कारोबारियों के बीच हड़कंप की स्थिति मची हुई है. दबी जुबान से सभी एक दूसरे से जानकारी ले रहे हैं. लेकिन इस छापेमारी को लेकर सार्वजनिक चर्चा देखने को नहीं मिल रही है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ज्वेलर्स और कपड़ा कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा

टैक्स चोरी की बात :सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि प्रदेश के अन्य शहरों में भी टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर ईडी की कार्रवाई कर रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता लेकिन विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि ''आयकर विभाग से जोड़कर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है . ईडी और डीआरआई की यह संयुक्त कार्रवाई है. गुंडरदेही में जो सहेली ज्वेलर्स के नाम से दुकान संचालित है. वह दुर्ग की एक शाखा है. दुर्ग में इसे मदन जैन संचालित करते हैं.

Last Updated : Aug 5, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details