छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: डौंडीलोहारा समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके की खबर - डौंडीलोहारा में भूकंप के झटके

लोहारा ब्लॉक मुख्यालय में कुछ स्थानों पर रविवार को धरती में कंपन महसूस किया गया है. भूकंप को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खूब चर्चाएं की जा रही है. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भी भूकंप की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ये अफवाह है.

earthquake-tremors-in-many-areas-including-dundilohara-in-balod
डौंडीलोहारा समेत कई इलाकों में भूंकप के झटके की खबर

By

Published : Jan 3, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 8:53 AM IST

बालोद:लोहारा ब्लॉक मुख्यालय में कुछ स्थानों पर रविवार को धरती में कंपन महसूस किया गया है. लोगों ने बताया कि दोपहर 2 बजे के आसपास कुछ पल के लिए अचानक आवाज सुनाई दी थी. कई लोग डर कर घरों से बाहर निकल आए. दोपहर बाद ब्लॉक मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खूब चर्चाएं की जा रही है. इलाके में दहशत भी है. प्रशासन ने भूकंप के झटके से इनकार कर दिया है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा जानकारी ली गई. उन्होंने कहा कि मैंने कंपन महसूस नहीं किया है. डौंडीलोहारा नगर के नागरिक विकास ओटवानी ने कहा कि हां मैंने भूकंप की कुछ झटके महसूस किए हैं. वह हल्का सा झटका था. कुछ अजीब सी आवाजें थी. हम सब परिवार वाले एक जगह एकत्रित हो गए थे.

डौंडीलोहारा इलाके में भूकंप के झटके

विकास ओटवानी ने बताया कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. डौंडीलोहारा के वार्ड 8 और 11 सहित कुछ क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं. मोबाइल दुकान संचालक ने कहा कि उसके दुकान में रखा एक कार्टून अचानक ऊपर से नीचे गिर गया था. बाइक चालक ने बताया कुछ समय के लिए वह हिलने लगा था. इसके अलावा संबलपुर में भी लोगों को कंपन और आवाजें सुनाई देने की खबर है.

प्रशासन ने भूकंप से किया इनकार
मामले में ब्लॉक मुख्यालय अधिकारियों ने भूकंप के झटके आने की कोई पुष्टि नहीं की है. सोशल मीडिया सहित आम लोगों दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने भी भूकंप की घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि अफवाह है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details