छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान, गुंडरदेही को मिली संजीवनी 108 की सौगात - गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

लॉकडाउन के दौरान गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई संजीवनी 108 की सौगात मिली है. इसकी शुरुआत गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद की ओर से की गई.

during-the-lockdown-gundradehi-got-the-sanjeevani-108-in-balod
गुंडरदेही में नई संजीवनी 108 वाहन की शुरुआत

By

Published : Apr 29, 2020, 11:11 PM IST

बालोद: लॉकडाउन के दौरान गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नई संजीवनी 108 वाहन की सौगात मिली है. गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी संजीवनी 108 वाहन की स्थिति खराब हो गई थी. जिसे देखते हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद के प्रयासों से नए 108 वाहन की शुरुआत की गई.

गांव में नई संजीवनी 108 वाहन आने के बाद गुंजरदेही विधायक कुंवर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी, देशलहरा जनपद अध्यक्ष सुचित्राहेमंत साहू ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाई.

पुरानी 108 से मिला निजात

गांव में मौजूद पुरानी 108 की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है. अक्सर देखा जाता था की मरीजों को लाते-लेजाते वक्त वह रास्ते में खराब हो जाती थी. यहां 108 रहने के बावजूद भी गुंडरदेही से 30 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र पलारी से 108 की सुविधाएं ली जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details