विजय बघेल का कांग्रेस पर हमला
बालोद:दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चीन सीमा विवाद को अवसरवादी राजनीति में कांग्रेस ने परिवर्तन किया है. बघेल ने कहा कि ये संकट का समय है, एकजुटता का समय है. हम सबको साथ रहना चाहिए. लेकिन कुंठित मानसिकता वाली कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है. पीसी में बघेल ने कहा कि इतिहास गवाह है जब भी देश पर संकट आया है, सभी पार्टियां सत्ता पक्ष के साथ रही है, सरकार के साथ रही है. खासकर भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सरकारों की मदद की है.
विजय बघेल का कांग्रेस पर हमला 'सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगना निंदनीय' सांसद विजय बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बारे में कुछ बोलना भी अच्छा नहीं लगता. पाकिस्तान में घुसकर हमारे देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है और कांग्रेस पार्टी उसका सबूत मांगती है. जिसकी जितनी निंदा की जाएं वो कम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इन दिनों अपनी बयानबाजी से पाकिस्तान और चीन को खुश करने में लगे हुए है.
पढ़ें:बीजेपी की वर्चुअल रैली: शिवराज बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित
'देश की सुरक्षा पर सवाल उठा रही कांग्रेस'
उन्होंने बड़े ही सुलझे हुए शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की सुरक्षा पर सवाल उठाती आई है. राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल उठा रही है.बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों में ही कई सारी बातें ऐसी होती है, जिसे सार्वजनिक रूप से कहा नहीं जा सकता.
पढ़ें:पूर्व की रमन सरकार के चीन से एमओयू पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा
बता दें कि भारत- चीन सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. जिसको लेकर भाजपा इसे अवसरवादी राजनीति का नाम दे रही है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत-चीन के बीच तनाव जारी है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भी चीन बाज नहीं आ रहा है और घुसपैठ के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहा है. चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक में हुए निर्णयों को भी नहीं मान रहा है.20 कदम आगे बढ़कर 10 कदम पीछे जाना चीन की पुरानी चाल रही है, लेकिन इस बार भारत अपने रुख पर अड़ा हुआ है. एलएसी पर चीन लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते भी चीन की पूरी दुनिया में फजीहत हुई है. ऐसे में चीन पूरी दुनिया के निशाने पर है. दुनिया का ध्यान भटकने के लिए चीन एलएसी पर तनाव पैदा कर रहा है.
पढ़ें:भारत मित्रता निभाना जानता है, तो उचित जवाब देना भी जानता है : पीएम मोदी