बालोद: सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सैकड़ों युवाओं भाग लिया. महोत्सव में भाग लेने वालों में ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन कर चुके युवा भी शामिल रहे.
महोत्सव में युवाओं ने विशेष प्रस्तूति देते हुए डंडा नृत्य से सबका मन मोह लिया. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय कथक कलाकार ने अपने नृत्य से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बस्तरिया नृत्य भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
कार्यक्रम में कलेक्टर रानू साहू के साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान युवाओं के साथ लोगों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में पहली बार ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला.
मौके पर बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का यह प्रयास बहुत ही अच्छा है. उन्होंने कहा कि, ऐसे आयोजन से छत्तीसगढ़ की छिपी हुई कला और संस्कृति उभर कर सामने आ रही है. चोपड़ा ने कहा कि, इससे पहले ग्रामीण इलाकों के बच्चों की प्रतिभाएं गलियों तक सिमटकर रह जाती थी, लेकिन सरकार की इस पहल से अब बच्चों को एक नया मुकाम मिलेगा.