छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में जिला खाद्य अधिकारी और असिस्टेंट मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरोना संक्रमित - कलेक्ट्रेट परिसर

कोरोना वायरस अब प्रशासन की ओर बढ़ रहा है. बालोद खाद्य अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है.

district-food-officer-found-corona-infected
बादलोद कलेक्ट्रेट में कोरोना की दस्तक

By

Published : Sep 2, 2020, 7:04 AM IST

बालोद: कोरोना वायरस अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक पैर पसार चुका है. दरअसल मंगलवार को जिला खाद्य अधिकारी और जिला पंचायत के असिस्टेंट मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से खाद्य विभाग के कार्यालय को सैनिटाइज कर फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही आबकारी विभाग के दो कंप्यूटर ऑपरेटर भी संक्रमित पाए गए हैं.

खाद्य अधिकारी भी संक्रमित

जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ हेमंत ठाकुर की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जिला खाद्य अधिकारी श्री बंजारे और आबकारी विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर खाद्य और आबकारी विभाग को सैनिटाइज करवाकर बंद कर दिया गया है. खाद्य अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल खाद्य विभाग मार्कफेड विभाग से जुड़ा होता है. अब इस संक्रमण के कारण जिला मार्कफेड अधिकारी शशांक सिंह क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही खाद गोदाम के प्रभारी भी क्वॉरेंटाइन पर है.

बस कर्मचारियों की समस्या का नहीं हुआ समाधान, कर सकते हैं आंदोलन

जिले में 148 एक्टिव केस

जिले में मंगलवार को 34 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. बालोद ब्लॉक से 2, डौंडी ब्लॉक से 1, डौंडीलोहारा से 1, गुंडरदेही से 23 और गुरुर ब्लॉक से 5 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है. जिससे अब एक्टिव मरीजो की संख्या 148 हो गई है. साथ ही जिले में कोरोना केसेस का कुल आंकड़ा 422 पहुंच चुका है. इस बीच राहत भरी खबर यह है कि मंगलवार को ही 12 कोरोना मरीज पाकुरभाट गांव के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details