बालोद: कोरोना वायरस अब जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक पैर पसार चुका है. दरअसल मंगलवार को जिला खाद्य अधिकारी और जिला पंचायत के असिस्टेंट मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद से खाद्य विभाग के कार्यालय को सैनिटाइज कर फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही आबकारी विभाग के दो कंप्यूटर ऑपरेटर भी संक्रमित पाए गए हैं.
खाद्य अधिकारी भी संक्रमित
जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ हेमंत ठाकुर की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, जिला खाद्य अधिकारी श्री बंजारे और आबकारी विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर खाद्य और आबकारी विभाग को सैनिटाइज करवाकर बंद कर दिया गया है. खाद्य अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल खाद्य विभाग मार्कफेड विभाग से जुड़ा होता है. अब इस संक्रमण के कारण जिला मार्कफेड अधिकारी शशांक सिंह क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. इसके साथ ही खाद गोदाम के प्रभारी भी क्वॉरेंटाइन पर है.