बालोद: पूरे छत्तीसगढ़ में चलित अनाज बैंक की सफलता और दानदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इस योजना को बेहतर ढंग से समझाया गया है और इसकी विशेषताओं का जिक्र किया गया है. जिले में कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में अनाज बैंक एक पायलट प्रोजेक्ट बनकर सामने आया था.
चलित अनाज बैंक की सफलता पर प्रशासन ने जारी किया वीडियो लॉकडाउन के दौरान इस अनाज बैंक के माध्यम से हजारों लोगों तक जरूरत की सामग्रियां पहुंची, इसमें जिला कलेक्टर रामू साहू के मार्गदर्शन में एसडीएम सिल्ली थॉमस, तहसीलदार रश्मि वर्मा, नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन समेत हर वर्ग का योगदान रहा. भारी संख्या में जनप्रतिनिधि भी इसके लिए सामने आए.
अनाज बैंक के जरिए लोगों को मिला लाभ
इस अनाज बैंक के माध्यम से 5 हजार से अधिक लोगों को राहत सामग्रियां पहुंचाई गई और लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का राशन बांटा जा चुका है. इसके लिए दानदाता भी भारी संख्या में सामने आए. इस योजना की वजह से लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई. जरूरतमंदों तक आराम से राशन पहुंचाया जा सका.
पढ़ें-बालोद: प्रेम प्रकाश पांडे का सरकार पर आरोप, बोले-शराबबंदी के वादे से मुकर गई कांग्रेस
वीडियो जारी कर दानदाताओं का जताया आभार
इस योजना की सफलता को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने दानदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए और लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इस योजना को बेहतर ढंग से समझाया गया है और इसकी विशेषता को भी बताया गया है.