छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च, गांव में कराई गई मुनादी - फ्लैग मार्च बालोद

बालोद में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला और लॉकडाउन के सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की. इसके साथ ही लॉकडाउन को लेकर गांव-गांव में मुनादी कराई गई.

flag march in balod
बालोद में फ्लैग मार्च

By

Published : Sep 21, 2020, 7:31 PM IST

बालोद:जिले में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 23 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक पूर्ण लॉकडाउन किया जाना है. इसे लेकर शहर में जिला पुलिस अधिक्षक सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम फ्लैग मार्च करने निकली. गांव-गांव में लॉकडाउन को लेकर मुनादी कराई जा रही है.

बालोद में फ्लैग मार्च

गांव गांव में मुनादी कराया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के समय घर से बाहर ना निकलें. जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने के साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस टीम ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. टोटल लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की गई.

पढ़ें- बालोद: जारी है NHM स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल, कलेक्टर ने ड्यूटी जॉइन करने का दिया नोटिस

बालोद जिले में लगातार कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए ही पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. नियम के मुताबिक पेट्रोल पंप दोपहर 2:00 बजे तक ही खुले रहेंगे. आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी. सामान्य लॉकडाउन में छूट दिए गए सभी चीजों को बंद करने का आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका की तरफ से लॉउडस्पीकर के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि जिले में कोरोना के कुल आंकड़े 1600 के पार है. वर्तमान में 800 से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज तमाम कोविड-अस्पतालों के साथ ही होम आइसोलेशन में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details