छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: सांसद ने दिशा की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा - बैठकमें चर्चा का मुद्दों

जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की गई.

दिशा की बैठक

By

Published : Sep 28, 2019, 7:55 AM IST

बालोद: केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की गई. इस दौरान कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोहन मंडावी भी मौजूद रहे. बैठक में उन्होंने सभी को टीम भावना से काम करने की सलाह दी.

दिशा की बैठक

बैठक के दौरान अवैध शराब, अवैध रेत खनन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई है. इस दौरान सांसद ने मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों से जानकारी ली. मोहन मंडावी ने बताया कि पहली बैठक थी. जो बहुत अच्छी रही. उन्होंने बताया कि बहुत सारे काम पूरे किए गए हैं कुछ अधूरे भी हैं जिन्हें पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों को दी गई समझाइश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैठक जब भी होगी उसमें पूरे तैयारी और काम पूरा करके ही जाएंगे. इसके लिए अधिकारियों को समझाइश भी दी गई है. बैठक में कलेक्टर रानू साहू, जिला पंचायत सीईओ चंद्राकर सहित समस्त विभाग के अधिकारी और जिला निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details