बालोद:बालोद जिले के इरागुड़ा गांव के राजेंद्र कुमार निषाद बालोद से पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की शुरुआत से पहले विधायक कुंवर सिंह निषाद सहित निषाद समाज के लोगों ने गुंडरदेही से मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना किया. पूजा-अर्चना के बाद राजेन्द्र यात्रा पर निकले. राजेंद्र कुमार की उम्र 46 वर्ष है. वे पहले भी पैदल यात्रा कर चुके हैं. राजेन्द्र दूसरी बार माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले साल 2018 में राजेन्द्र पैदल वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले थे.
संसदीय सचिव ने दिया साथ: संसदीय सचिव और विधायक कुमार सिंह निषाद ने कहा कि "राजेंद्र कुमार निषाद हमारे समाज के गौरव हैं. माता के प्रति भक्ति उनके व्यवहार में झलकती है. वह हम सबको लगातार प्रेरित कर रहे हैं कि यदि मन में माता के प्रति भक्ति हो, आस्था हो तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है."