बालोद:दल्ली राजहरा इलाके से खनिज संपदा की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है. खनिज विभाग की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले में लोहे से लेकर रेत, मुरम और पत्थर जैसे खनिज भरपूर मात्रा में मिलते हैं. जिसका पूरा फायदा खनिज माफिया उठा रहे हैं. विभाग ने लंबे वक्त बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत की चोरी कर रहे 11 वाहनों को जब्त किया है. सिंगनवाही से लगे नदी के तट किनारे ग्रामीणों ने रेत से भरी कई गाड़ियों को पकड़ा था.
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया गया है. खनिज संपदा की चोरी मामले में अधिकांश कार्रवाई संबंधित थानों से ही की जाती है. खनिज विभाग पर लगातार सवाल खड़े होते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आए दिन रेत की चोरी होती है. लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण कार्रवाई नहीं होती है. आए दिन वाहनों पर खनिज का परिवहन भी किया जाता है. सिंगनवाही में पिछले कई महीनों से अवैध रूप से रेत की निकासी की जा रही है. वहां के ग्रामवासी इससे काफी परेशान भी थे. गांव के कुछ लोग भी इस काम में जुट गए थे. रोजाना सैकड़ों ट्रक रेत की निकासी की जा रही थी. बिना रायल्टी पर्ची के अवैध काम चल रहा था. इससे परेशान होकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दी थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.