बालोद: वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं किस तरह बदहाल हैं, इसका अंदाजा आप जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र घोटिया से लगा सकते हैं. घोटिया के उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल है. यहां लगे सोलर पैनल कई दिनों से खराब है. जिसकी वजह से लाइट बंद होने पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव इमरजेंसी टॉर्च की रोशनी में कराया जाता है.
बालोद: बीमार पड़ा अस्पताल, इमरजेंसी टॉर्च के सहारे हो रहा प्रसव
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं. यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी टॉर्च की रोशनी के सहारे महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है.
बिमार पड़ा अस्पताल
डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों से सोलर सिस्टम खराब पड़ा हुआ है. इसे बनाने के लिए बाहर से टीम भी आई थी, लेकिन केबल चेंज करने की बात कह कर वापस चली गई और दोबारा लौट कर नहीं आई.
इमरजेंसी लाइट के सहारे कराया जा रहा प्रसव
स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज एएमओ ओपी चंद्राकर का कहना है कि आपात स्थिति में गर्भवती महिलाओं का इमरजेंसी लाइट की रोशनी के सहारे प्रसव कराया जाता है.
Last Updated : Jan 13, 2020, 2:16 PM IST