बालोद: नवीन शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से शिक्षक संवर्ग के मांगों को लेकर पत्र सौंपा. संघ के प्रांत उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिन्हा और जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश साहू ने विस्तृत चर्चा कर मंत्री को संघ की मांगों से अवगत कराया. वेदप्रकाश ने बताया कि शिक्षक संवर्ग की सालो से लंबित मांग जल्द पूरी हो इसके लिए आगामी बजट सत्र में मांगो विधानसभा में रखने का आग्रह किया गया है.
संघ ने रखी अपनी मांग
जिला संगठन सचिव किशोर डहरे और डौंडी लोहारा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष संतोष मंडावी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग ने 10 अगस्त 2009 को जारी वित्त निर्देश के मुताबिक, समान वेतनमान पर सीधी भर्ती पर संविलियन होने के कारण, पूर्व पद के सेवा अवधि को संविलियन के बाद गणना कर समयमान और वेतनमान संवर्ग को देने की मांग की है.