बालोद:बालोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ में नवविवाहित युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे शादी का पूरा माहौल ही गम में बदल गया. बालोद ब्लॉक अंतर्गत लाटाबोड़ निवासी छगन लाल पिता बंशी लाल साहू की धमतरी जिले के ग्राम रांवा से सौभाग्य कांछी राधा पिता पदम लाल साहू के साथ विवाह संपन्न हुआ.
बालोद में नव विवाहित दूल्हे की मौत, घर में मातम - लाटाबोड़ में नवविवाहित युवक
बालोद जिले के ग्राम लाटाबोड़ में नवविवाहित युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. इससे शादी का पूरा माहौल ही गम में बदल गया.
बालोद में नव विवाहित दूल्हे की मौत
दूल्हा दुल्हन को लेकर घर आ रहा था. वह नई नवेली दुल्हन के साथ घर की दहलीज पर पहुंचा ही था कि अचानक उसकी तबियत खराब हो गई. उसको आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. छगन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी चार बहनें थीं इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.