बालोद:balod crime news जिले के महामाया थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पर प्रेमी युगल ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली है. महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आड़े झर के जंगलों में इन दोनों का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस इन लोगों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. हालांकि थाना प्रभारी देव कुमार कोराम ने कहा कि "अब तक नाम का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है. कथित रूप से राहुल के नाम से युवक को पहचाना जा रहा है. उनके परिजनों को बुलाया गया है".
जहर की शीशी और सॉफ्ट ड्रिंक बरामद: थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "घटनास्थल पर दो डिस्पोजल मिले हैं. जहर के दो बोतल मिले हैं और सॉफ्ट ड्रिंक के पैकेट भी मिले हैं. तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्होंने सॉफ्ट ड्रिंक में जहर मिलाकर सेवन किया है. दोनों ने डिस्पोजल में साथ बैठकर जहर का सेवन किया. फिलहाल पुलिस आगे जांच में जुट गई है. सुबह तक ही कुछ स्पष्ट कहने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है".
बालोद के जंगल में मिली प्रेमी युगल की लाश, मौके से जहर की शीशी बरामद - Dead body of lover couple found in Balod
balod crime news बालोद के महामाया थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां पर प्रेमी युगल ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली है. महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आड़े झर के जंगलों में इन दोनों का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस इन लोगों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल मृतकों की पहचान स्पष्ट नहीं:जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राहुल टेकाम बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 22 वर्ष है. जो मोहला थाना क्षेत्र के भीमपुरी गांव का रहने वाला है. वहीं मृतिका मोहला की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार युवक ने उस व्यक्ति को प्रेम प्रसंग के चलते अपने घर में रखा था. जहां विरोध के बाद इस तरह के कदम उठाए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. घटनास्थल पर युवक का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.