बालोद: बालोद के दल्ली राजहरा बीएसपी क्वारी माइंस क्षेत्र में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैसल गई.bsp quarry mines Dalli Rajhara यहां खदान के अंदर जाने वाले मार्ग के बीचो बीच एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद माइंस के कर्मचारियों ने दल्ली राजहरा पुलिस को इसकी सूचना दी. दल्ली राजहरा पुलिस केस की जांच में जुट गई है. dead body found in Balod Dalli Rajhara Mines
डोमेंद्र टेकाम के रूप में हुई युवक की पहचान:शव की पहचान दल्ली राजहरा के गुजरा गांव निवासी डोमेंद्र टेकाम के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपराधी प्रवृति का रहा है. यह पहले मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अब इस युवक का शव मिलने पर पुलिस इसकी हत्या और सुसाइड के एंगल से भी जांच कर रही है. Dalli Rajhara news
खोजी कुत्तों को भी ली जा रही मदद:पुलिस आशंका जता रही है डोमेंद्र टेकाम इलाके में चोरी की नीयत से आया होगा. पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है. पुलिस मौके पर खोजी कुत्ते की मदद भी ले रही है. जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी.balod crime news
ये भी पढ़ें: बालोद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी ने किया निरीक्षण
दल्ली राजहरा माइंस की सुरक्षा पर उठे सवाल:बहरहाल माइंस की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में बाहरी तत्व इस तरह अंदर प्रवेश कर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों ने माइंस की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसी पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है. इन जगहों पर बकायदा पास दिखाकर अंदर जाने की अनुमति होती है. और बकायदा आने जाने वाले लोगों का नाम नंबर पहचान भी दर्ज किया जाता है. ऐसे में इस तरह की घटना कई सवालों को जन्म दे रही है.