छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में मंत्री और विधायक ने जमकर किया डांस, छत्तीसगढ़ धुन पर थिरके कदम - MLA sangeeta sinha

बालोद शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में 22 वे राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.बालोद जिले को इसकी मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अनिला भेड़िया पहुंचीं थीं. उन्होंने यहां पर बच्चों को खेल भाव से खेलने और मन के साथ तन को भी चुस्त-दुरुस्त रखकर जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी.,साथ ही साथ सरगुजा नाचे के धुन पर मंत्री विधायक ने जमकर नृत्य किया.balod latest news

बालोद में मंत्री और विधायक ने जमकर किया डांस
बालोद में मंत्री और विधायक ने जमकर किया डांस

By

Published : Sep 9, 2022, 6:02 PM IST

बालोद :शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी नृत्य संगीत का भी आयोजन किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी गीत सरगुजा नाचे का धुन जब बजने लगा तो मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया (Minister anila bhedia ) खुद को नृत्य करने से रोक नहीं पाईं. उनके साथ संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा (MLA sangeeta sinha ) भी सरगुजा नाचे के धुन पर नृत्य (Leaders dance on Chhattisgarh tune in balod) किया.

बालोद में मंत्री और विधायक ने जमकर किया डांस



सरगुजा धुन पर नाची मंत्री : मंत्री अनिला भेड़िया एवं विधायक संगीता सिन्हा मंच पर बैठे हुए थे. इसी बीच सरगुजा नाचे की धुन बजने लगी. दोनों जन प्रतिनिधि मंच से उतरे और बच्चों के बीच जाकर थिरकने लगे. जो आम जनता और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. सभी ने दोनों जनप्रतिनिधियों को खूब सराहा और कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि जो खुद को जनता के बीच ला पाए,अपनी सादगी दिखाएं. यह कार्य कुशलता को प्रदर्शित करता है



नृत्य आया सब को पसंद :प्रदेश की कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया एवं विधायक संगीता सिन्हा का नृत्य लोगों को काफी भाया. बच्चे भी उनके साथ थिरकने लगे. आपको बता दें कि बालोद जिले की महिला शक्तियां इन दिनों आम जनमानस में अपने मैत्रीय भाव को लेकर काफी चर्चा में हैं. इनका स्वभाव आम लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.



बालोद जिले को मिली मेजबानी :22 वें शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार बालोद जिले को मिली है. जिला प्रशासन शिक्षा विभाग खेल विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. लगातार यहां पर मॉनिटरिंग की जा रही है. पूरे छत्तीसगढ़ से खिलाड़ी बालोद पहुंचे हुए हैं.

विधायक ने जनता को किया संबोधित :संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने साले यही स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए कहा कि '' हम सब के लिए गर्व की बात है कि पूरे प्रदेश भर के बच्चे यहां पर क्रीडा के लिए एक मंच पर एकत्र हो रहे हैं. हमें आगामी दिनों तक कई तरह के आयोजन और खेल प्रतिभा देखने को मिलेगी. उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और कहा कि सभी अपना दमखम दिखाएं.''balod latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details