Tourism in Balod : पर्यटकों के लिए हुआ तांदुला जलाशय का कायाकल्प, ईको रिसॉर्ट में रुककर करें क्रूज की सवारी
Tourism in Balod बालोद के तांदुला जलाशय में रिसॉर्ट के साथ वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का उद्घाटन सीएम भूपेश बघेल ने वर्चुअली किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने की बात कही.साथ ही साथ आने वाले समय में पर्यटन के क्षेत्र में बालोद को आगे जाने वाला जिला बताया.Cruise run in Tandula to promote tourism
बालोद : सीएम भूपेश बघेल ने जिले को 424.38 करोड़ रुपए की सौगात दी.इस सौगात में सबसे बड़ा तोहफा तांदुला डैम में बना इको टूरिज्म पार्क है.जिसे जिला प्रशासन की मदद से बनाया गया है.आपको बता दें कि 100 साल पहले इस जलाशय को बनाया गया था. कई दशकों से ये जलाशय उपेक्षित रहा.लेकिन अब जिला प्रशासन और सरकारी मदद से जलाशय को नया रूप दिया गया है.जिसमें रिसॉर्ट के साथ अब पर्यटकों के लिए बोटिंग और क्रूज की सुविधा भी शुरु की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से सभी विकास कार्यों की सौगात दी है.
जिले के कर्मचारी वर्चुअली जुड़े :बालोद के जिला पंचायत सभाकक्ष से विधायक कुंवर सिंह निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी डॉक्टर जितेन्द्र यादव डीएफओ आयुष जैन सहित अधिकारी कर्मचारी सीएम भूपेश के साथ वर्चुअली जुड़े थे. आपको बता दें कि वर्ष 1912 में निर्माण के बाद से ही यह जलाशय उपेक्षा का शिकार था. लेकिन कलेक्टर कुलदीप शर्मा और प्रशासनिक अधिकारियों की सोच ने तांदुला जलाशय को नया रूप दिया है.
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 साल पहले छत्तीसगढ़ को गढ़ने का संकल्प लिया था.इसी कड़ी में बालोद जिले में भी कई सराहनीय कदम उठाए गए हैं. किसानों को जहां उनकी फसल की सही कीमत सरकार दे रही है.वहीं बेरोजगारों को ट्रेनिंग के बाद रोजगार भी उपलब्ध करा रही है. विकास कार्यों की सौगात देते हुए सीएम भूपेश ने प्रदेश की तरक्की पर भी बात की.
'' स्कूल और शिक्षा की दिशा में हमने काम किया है. बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने आईटीआई का उन्नयन किया जा रहा है. स्वास्थ्य की दिशा में भी हाट बाजार से लेकर सभी स्तर के अस्पतालों को हाईटेक बनाया जा रहा है.'' भूपेश बघेल, सीएम छग
रिसॉर्ट का खुलना गौरव की बात :बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया.कलेक्टर ने कहा कि रिसॉर्ट वाटर स्पोर्ट्स के कारण अब बालोद पर्यटन की दिशा में नए आयाम गढ़ेगा.तांदुला जलाशय के किनारे ही पर्यटकों के रुकने के लिए हट्स बनाए गए हैं. बस्तर से लेकर सरगुजा तक के लोग यहां विजिट करने आएंगे.